Noida News: रिटायर्ड कर्नल ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

रिटायर्ड कर्नल ने लगाया धोखाधड़ी का आरोपनोएडा। रिटायर्ड कर्नल आलोक कुमार कौशिक ने अपनी तलाकशुदा पत्नी समेत अन्य लोगों पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि कर्नल की पत्नी ने उन्हें कागजों पर मृत दिखाकर खुद को विधवा दिखाया और सेना से यूनिट रन कैंटीन (यूआरसी) कार्ड हासिल कर लिया। कर्नल का आरोप है कि नोएडा स्थित मेसर्स स्मार्ट चिप प्राइवेट लिमिटेड, जो कैंटीन स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए अधिकृत है, कंपनी के कर्मचारियों की मिलीभगत से यह फर्जीवाड़ा किया गया। कर्नल ने बताया कि उनके पास 2031 तक मान्य यूआरसी कार्ड था लेकिन 2018 में बिना सूचना दिए उसे ब्लॉक कर दिया गया। बाद में उन्हें जानकारी मिली कि अंजू कौशिक के नाम पर उनके विधवा होने का हवाला देते हुए नया कार्ड जारी कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 20:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: रिटायर्ड कर्नल ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप #RetiredColonelAllegesFraud #SubahSamachar