Yamuna Nagar News: हादसे में सेवानिवृत्त कर्मचारी की मौत

साढौरा। गांव हवेली के पास शुक्रवार दोपहर को डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार 75 वर्षीय गांव उधमगढ़ निवासी गुरबचन सिंह बुरी तरह से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल गुरबचन सिंह को सीएचसी लाया गया। जहां पर उपचार के दौरान चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक डंपर को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।जसबीर सिंह ने बताया कि आर्मी से सेवानिवृत्त गुरबचन सिंह सुबह घर से सादिकपुर गन्ना सेंटर पर गया था। जब वापस आ रहा था तो एक डंपर चालक ने बिना पीछे देखे ही डंपर को गांव हवेली के पास बने ईंट भट्ठे की तरफ मोड़ दिया। इस कारण बाइक सवार उसकी चपेट में आ गया। इस हादसे में गुरबचन की मौत हो गई। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2024, 02:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yamuna Nagar News: हादसे में सेवानिवृत्त कर्मचारी की मौत #RetiredEmployeeDiesInAccident #SubahSamachar