Jalaun News: रिटायर्ड इंजीनियर के पुत्र ने फंदा लगाकर जान दी
उरई। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शांति नगर में रहने वाले नलकूप विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर के पुत्र ने रविवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। परिजन आत्महत्या की वजह नहीं बता पा रहे हैं। युवक आईटीआई में पढ़ाई कर रहा था। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शांति नगर निवासी सेवानिवृत्त इंजीनियर कैलाश किशोर के पुत्र राजदीप (24) ने रविवार की रात कमरे में लगे हुक से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि वह उरई आईटीआई में पढ़ाई कर रहा था। उसकी शादी नहीं हुई थी। वह पांच बहनों में अकेला था। उसने आत्महत्या क्यों की परिजन इसकी वजह नहीं बता पा रहे हैं। परिजनों ने बताया कि वह कभी कभार शराब का सेवन कर लेता था। उसकी मौत से मां राजकुमारी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ अर्चना सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है। परिजन आत्महत्या की वजह नहीं बता पा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 21:11 IST
Jalaun News: रिटायर्ड इंजीनियर के पुत्र ने फंदा लगाकर जान दी #RetiredEngineer'sSonHangedHimselfToDeath #SubahSamachar