Meerut News: ऋषभ क्रिकेट एकेडमी रॉयल ने 31 रन से जीता मैच

संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी रॉयल और जीटीबी के बीच मैच खेला गया। इसमें ऋषभ क्रिकेट एकेडमी रॉयल की टीम ने 31 रन से जीत हासिल की।ऋषभ क्रिकेट एकेडमी रॉयल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। इसमें अजहर ने 52, विपुल ने 40, रिहान ने 30, धैर्य ने 22 रन बनाए। गेंदबाजी में जीटीबी की ओर से हिमांशु ने तीन, आईश और अभय ने दो व कुणाल ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरु तेग बहादुर स्कूल की टीम 19.1 ओवर में 167 रन पर ऑलआउट हो गई। इसमें टीम की ओर से अरनव ने 43, हिमांशु ने 40, कार्तिक और सहल ने 27-27 रन बनाए। गेंदबाजी में अहद ने तीन, रिहान और देव ने दो-दो विकेट लिए। अरहान और अम्माद ने भी एक-एक विकेट लिए। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि सोमवार को जूनियर वर्ग में एक मैच खेला जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 17:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: ऋषभ क्रिकेट एकेडमी रॉयल ने 31 रन से जीता मैच #RishabhCricketAcademyRoyalWonTheMatchBy31Runs #SubahSamachar