Bilaspur: चोरी की गाड़ियों के अवैध पंजीकरण में एक और अधिकारी संदेह के घेरे में, कई गाड़ियों की फर्जी एंट्री

क्षेत्रीय लाइसेंसिंग एवं पंजीकरण प्राधिकरण (आरएलए) बिलासपुर में चोरी की गाड़ियों के अवैध पंजीकरण की परतें खुलने के बाद विभाग में हड़कंच मचा है। एक अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद मामले में अब आरएलए के ही एक पूर्व सीनियर असिस्टेंट का नाम भी सामने आ रहा है। डीसी ऑफिस में तैनात इस पूर्व सीनियर असिस्टेंट का हाल ही में जिले के दूसरे आरएलए में तबादला हुआ है। सूत्रों के मुताबिक इसके पास आलीशान घर और लाखों की लग्जरी कारें हैं और संपत्ति बेहिसाब है, जो आय के मुकाबले काफी अधिक है। इसी के चलते यह संदेह के घेरे में है। वह विदेश और गोवा जैसे पर्यटन स्थलों पर छुट्टियां मनाने जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 21:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bilaspur: चोरी की गाड़ियों के अवैध पंजीकरण में एक और अधिकारी संदेह के घेरे में, कई गाड़ियों की फर्जी एंट्री #CityStates #Bilaspur #Shimla #HimachalPradesh #BilaspurRlaFraud #HimachalPradeshVehicleRegistration #DelhiCrimeBranchArrest #VipNumberScam #Second-handVehicleRegistration #SubhashArrest #SubahSamachar