Noida News: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

नोएडा। सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मामले में मृतक के पिता ने कोतवाली सेक्टर 49 में मुकदमा दर्ज कराया है। अलीगढ़ के हेरत गांव के रहने वाले टीटू नोएडा की एक कंपनी में काम करते थे। बुधवार शाम को टीटू अपने चचेरे भाई वीरेंद्र के साथ बाइक से जा रहे थे। सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्क्र मार दी। हादसे में टीटू और वीरेंद्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर टीटू की मौत हो गई, जबकि वीरेंद्र का उपचार चल रहा है। कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार सैनी ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 20:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Road accident



Noida News: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत #RoadAccident #SubahSamachar