Noida News: अलग अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, दो घायल
कअलग अलग सडक़ हादसे में दो लोगों की मौत, दो घायल नोएडा। शहर में अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। यह हादसे कोतवाली फेज टू, फेज थ्री, व सेक्टर 63 क्षेत्र हुई। इन मामलों में संबंधित कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। बुलंदशहर अच्छेजा निवासी पुष्पेंद्र कुमार ने पुलिस से शिकायत की है कि उनका साला सुनील कुमार 14 अक्टूबर को बाइक से नोएडा आया था। एफएनजी गोल चक्कर पर ट्रैक्टर ट्राली चालक ने सुनील की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में घायल सुनील को अस्पताल ले जाया गया। वहां पर सुनील की मौत हो गई। वहीं याकूतपुर गांव में रहने वाले अजय कुमार की मां नौ सितंबर को बस से घर आ रही थीं। एनएसईजेड चौकी के पास उतरते समय चालक के एकाएक बस चलाने से दुर्गा की सड़क पर गिरकर मौत हो गई थी। अब इस मामले में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामूरा गांव के रहने वाले राजेश ने पुलिस से शिकायत की है कि उनकी पत्नी राशि देवी 12 अक्टूबर को घर लौट रही थी। ओम अस्पताल के पास बाइक सवार ने पत्नी को टक्कर मार दी। हादसे में राशि के पैर, जबड़े व पेट में चोटे आईं। राजेश ने बाइक चालक के खिलाफ फेज तीन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। फरीदाबाद सेक्टर 86 के रहने वाले कुपिंदर की कार में कैलाश अस्पताल के पास ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में कुपिंदर के चोट आई और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। कुपिंदर ने फेज तीन थाने में ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज कराया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 20:59 IST
Noida News: अलग अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, दो घायल #RoadAccident #SubahSamachar