Noida News: दुर्घटना में घायल छात्रों की हालत चिंताजनक, डंपर मालिक व चालक हिरासत में
दादरी। रामपुर फतेहपुर गांव तिराहे के पास बीते सोमवार को तेज रफ्तार कार की डंपर से टक्कर हो गई थी। टक्कर होने के मामले में पुलिस को घटना की तहरीर नहीं दी गई है। घायलों में युगराज की हालत चिंताजनक बनी है। ग्रेटर नोएडा अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने डंपर चालक व मालिक को हिरासत में लिया है। ज्ञात हो कि सोमवार को एक विश्वविद्यालय के बीबीए द्वितीय वर्ष के छात्र कार में सवार होकर विश्वविद्यालय के लिए जा रहे थे। जाते समय दादरी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव तिराहे के पास डंपर से कार की टक्कर हो गई थी। कार को छात्र युगराज चला रहा था। कार में इशिका, अन्वी, यश और हर्ष बैठे हुए थे। टक्कर जबरदस्त होने पर कार के परखच्चे उड़ गए थे। घायलों का इलाज ग्रेटर नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा है। जबकि घायल युवराज की हालत चिंताजनक बनी है। एसएसआई दीनानाथ यादव का कहना है कि डंपर मालिक व चालक को हिरासत में ले लिया है। घटना की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 18:50 IST
Noida News: दुर्घटना में घायल छात्रों की हालत चिंताजनक, डंपर मालिक व चालक हिरासत में #RoadAccident #SubahSamachar