Noida News: सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत
ग्रेटर नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दनकौर निवासी एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस को दी शिकायत में संदीप भाटी ने बताया कि पिता विक्रम सिंह 5 अक्तूबर को दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे। सेक्टर-148 कट के पास एक पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पिता को तुरंत कैलाश अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी सर्वेश चंद्र का कहना है कि केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 06, 2025, 20:22 IST
Noida News: सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत #RoadAccident #SubahSamachar