Noida News: सड़क हादसे में व्यक्ति घायल ने दर्ज कराया केस
दादरी। जीटी रोड पर डेरी मच्छा गांव में पैदल सड़क पार करते समय बाइक सवार ने 55 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि डेरी मच्छा गांव में राहुल कुमार परिवार के साथ रहते हैं। 30 सितंबर की शाम को उनके पिता मदन पाल दादरी से अपना काम करके पैदल गांव आ रहे थे। शाहमल नर्सिंग होम के पास बाइक सवार दो लोगों ने सीधी टक्कर मार दी। वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हालत बिगड़ने पर नोएडा के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। नोएडा के अस्पताल में घायल का उपचार चल रहा है। घायल के बेटे ने बाइक चालक के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 17:55 IST
Noida News: सड़क हादसे में व्यक्ति घायल ने दर्ज कराया केस #RoadAccident #SubahSamachar
