Noida News: हादसे में बाइक सवार की मौत, एक सप्ताह बाद केस दर्ज
दादरी। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर रायल सिटी कॉलोनी के समीप अज्ञात कार व बाइक सवार की टक्कर हो गई।हादसे में युवक की माैत हो गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बिश्नौली गांव के समीप गोल्ड वेन्यू में कमालुद्दीन परिवार के साथ रहते हैं। उनका भाई समसुद्दीन (26) नवंबर को शाम के समय जिम करने के लिए घर से निकाला था। रॉयल सिटी कॉलोनी के पास अज्ञात कार ने उसे टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हालत बिगड़ने के चलते दिल्ली के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान 28 नवंबर को मौत हो गई। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में लगी है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 18:15 IST
Noida News: हादसे में बाइक सवार की मौत, एक सप्ताह बाद केस दर्ज #RoadAccident #SubahSamachar
