Bhadohi: डिवाइडर पर चढ़ने से बोलेरो का चक्का फटा, चपेट में आने से बाइक सवार युवक समेत चार घायल

भदोही जिले के घोसिया स्टेट बैंक के पास शनिवार दोपहर अनियंत्रित बोलेरो बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद पलट गई। हादसे में बाइक सवार युवक समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर है। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दुर्घटनास्थल पर काफी देर बाद भी पुलिस के न पहुंचने से लोगों ने नाराजगी जताई। लीलाधरपुर-बभनौटी निवासी विकास कुमार यादव (70) खिचड़ी पहुंचाने बाइक से गोपीगंज की ओर जा रहा था। घोसिया स्टेट बैंक के पास पीछे से आ रही बोलरो गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। घटना में बोलेरो का अगला चक्का तेज धमाके के साथ ब्लास्ट कर गया। अनियंत्रित बोलेरो पलट गई और बाइक सवार विकास को चपेट में ले लिया। बोलेरे की चपेट में आने सेविकास गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। बोलेरो में सवार लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। उन्हीं हल्की चोटें आईं थीं। विकास को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। हालत में सुधार न आने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल ज्ञानपुर रेफर कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 16:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhadohi: डिवाइडर पर चढ़ने से बोलेरो का चक्का फटा, चपेट में आने से बाइक सवार युवक समेत चार घायल #CityStates #Bhadohi #UttarPradesh #BhadohiNews #BhadohiNewsInHindi #BhadohiCrimeNews #SubahSamachar