UP : महाकुंभ से लाैटते वक्त हादसा, डंपर से टकराई कार, एयरबैग भी नहीं बचा पाई जान, दो की माैत; महिला गंभीर

Road Accident in Varanasi : मिर्जामुराद क्षेत्र के खजुरीओवर ब्रिज के पास शनिवार की सुबह प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रही एक कार हाईवे पर खड़ी डंपर में जा घुसी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार, तीन लोग कार से प्रयागराज महाकुंभ गए थे। यहां सेस्नान कर झारखंड अपने घर के लिए लौट रहे थे। खजुरी(मिर्जामुराद) स्थित ओवर ब्रिज के पास प्रयागराज-वाराणसी नेशनल हाईवे पर अवैध तरीके से खड़ी एक डंपर में तेज रफ्तार कर घुस गई। हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने घायल को ट्राॅमा सेंटर भिजवा दिया। दोनों लाशोंको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। राहगीरों ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी। वह डंपर के पीछे जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के दोनों एयर बैग तो खुले, लेकिन आगे सवार दोनों नहीं बच पाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2025, 09:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP : महाकुंभ से लाैटते वक्त हादसा, डंपर से टकराई कार, एयरबैग भी नहीं बचा पाई जान, दो की माैत; महिला गंभीर #CityStates #Varanasi #RoadAccident #VaranasiPolice #VaranasiNews #SubahSamachar