Panchkula News: नेशनल हाईवे पर सड़क धंसी, खतरा बरकरार

संवाद न्यूज एजेंसीकीरतपुर साहिब। कीरतपुर साहिब–मनाली मुख्य मार्ग पर कल्याणपुर क्षेत्र के पास सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया है, इससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।जहां सड़क धंसी है, उस ओर एक गोशाला है, जिसमें सैंकड़ों गाय और सांड़ मौजूद हैं। इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों और वाहनों के लिए भी यह धंसी हुई सड़क गंभीर हादसे का कारण बन सकती है।लगातार भारी बारिश से कई जगहों पर मिट्टी खिसकने और सड़कें धंसने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में नेशनल हाईवे का धंसना और संबंधित अधिकारियों द्वारा समय रहते जांच न करना किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकता है। यह सड़क धरातल से काफी ऊंचाई पर है और पहाड़ी के सहारे टिकी हुई है। भारी बारिश के कारण जब भी नीचे से कटाव होता है, तो सड़क धंस जाती है।स्थानीय लोगों का कहना है कि भारत सरकार द्वारा मोटा टोल वसूला जाता है, लेकिन इसके बावजूद इस तरह की खतरनाक सड़कों से लोगों को गुजरना पड़ रहा है। यदि समय रहते इसकी मरम्मत न की गई तो यह खतरा और भी बढ़ सकता है। इस संबंध में नेशनल हाइवे के अधिकारी प्रवीन सिंघल ने बताया कि वे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और जल्द ही सड़क की मरम्मत करवा कर लोगों को सुचारू आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 21:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: नेशनल हाईवे पर सड़क धंसी, खतरा बरकरार #RoadCavedInOnNationalHighway #DangerPersists #SubahSamachar