Deoria News: बरियारपुर में दुरुस्त होंगी सड़कें, नालियों का भी होगा निर्माण
बरियारपुर। नगर पंचायत बरियारपुर क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार तेज हो गई है। नगर के विभिन्न वार्डों और सार्वजनिक स्थलों पर सड़कों, नालियों और धार्मिक स्थलों का सुंदरीकरण कराए जाने से नगर का स्वरूप तेजी से बदलने लगा है। नगर पंचायत प्रशासन ने बताया कि कई परियोजनाओं का प्रस्ताव भेजा जा चुका है और स्वीकृति मिलते ही शेष कार्य भी शुरू करा दिए जाएंगे। बरियारपुर खास के वार्ड संख्या 13 में 100 मीटर सीसी सड़क का निर्माण आठ लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है। वहीं, दलपीठनी से चौहान टोला तथा कांची नाला से राम भरोसा चौराहा तक लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी नाली का निर्माण 65 लाख रुपये की लागत से चल रहा है। इसके अलावा बलुअना से चौकिया वार्ड तक 300 मीटर नाली निर्माण पर 22 लाख रुपये तथा चौकिया वार्ड से कांची नाला तक नाली निर्माण पर 15 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि इन विकास कार्यों से नगर की सूरत संवरने के साथ बुनियादी ढांचा मजबूत होगा। नगर पंचायत प्रशासन का कहना है कि सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी अमिताभ मणि ने बताया कि सड़कों, नालियों, धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों का व्यापक सुंदरीकरण कार्य नगर के समग्र विकास की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 20:29 IST
Deoria News: बरियारपुर में दुरुस्त होंगी सड़कें, नालियों का भी होगा निर्माण #DeoriaNews #SubahSamachar
