Noida News: सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को सम्मानजनक जगह मिलेगी
एनडीएमसी ने 21 इलाकों के लिए तैयार किया टाउन वेंडिंग प्लान3 अक्तूबर तक मांगे सुझाव, 1614 वेंडिंग स्लॉट देने की तैयारीअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।एनडीएमसी ने कर्तव्य पथ, लक्ष्मी बाई नगर और जंतर-मंतर सहित 21 इलाकों के लिए टाउन वेंडिंग प्लान तैयार किया है। इसमें 1614 वेंडिंग स्लॉट देने की तैयारी की जा रही है। इससे सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को सम्मानजनक जगह मिलेगी और शहर की सुंदरता भी बनी रहेगी।यह प्लान स्ट्रीट वेंडर्स अधिनियम 2014 की धारा 21 के तहत बनाया गया है। इसे एनडीएमसी के टीवीपी पोर्टल पर जारी किया गया है। इसके लिए 3 अक्तूबर तक ऑनलाइन सुझाव और आपत्तियां मांगी गई हैं। इसके तहत 1614 वेंडिंग स्लॉट दिए जाएंगे। सबसे ज्यादा 416 स्लॉट सरोजनी नगर मार्केट को मिले हैं। इसके बाद कर्तव्य पथ 125, लक्ष्मी बाई नगर 120, ईस्ट किदवई नगर 100, जंतर-मंतर 91 वेंडिंग स्लॉट दिए जाएंगे। वहीं, एम्स अरबिंदो मार्ग पर 90, पालिका बाजार 90, बाबा खड़क सिंह मार्ग 72, खान मार्केट 80 और कनॉट प्लेस के लिए 41 जगहें शामिल हैं। सभी सुझाव और आपत्तियों पर विचार के बाद अंतिम प्लान को अधिसूचित किया जाएगा।यह प्लान मौजूदा रेहड़ी वालों के सर्वे के बाद बनाया गया है, ताकि उनकी आजीविका सुरक्षित रहे और शहर का प्रबंधन व्यवस्थित हो। एनडीएमसी कनॉट प्लेस और खान मार्केट जैसे इलाकों में अवैध रेहड़ी-पटरी पर सख्ती भी कर रहा है। स्थायी दुकानदारों की ओर से अवैध वेंडिंग से भीड़ होने और अतिक्रमण की शिकायत लगातार हो रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 20:13 IST
Noida News: सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को सम्मानजनक जगह मिलेगी #RoadsideVendorsWillGetRespectableSpace #SubahSamachar