दंपती हत्याकांड के बाद डकैती का मामला: कमिश्नरी का दायरा बढ़ा, पर रुक नहीं रहीं वारदात

कानपुर में कमिश्नरी का दायरा बढ़ने के बाद भी आउटर के थानों में वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आउटर के थानों का क्षेत्रफल बड़ा होने के साथ ही पुलिसकर्मियों की भी कमी है। इसके चलते रात में गश्त भी नहीं हो पा रही है। कमिश्नरी में जुड़ते ही आउटर में बढ़ा अपराध बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए आउटर को खत्म कर कमिश्नरी में जोड़ा गया था, लेकिन हाल में हुई ताबड़तोड़ घटनाओं से कमिश्नरी पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। तीन जनवरी को मनावा गांव के पुष्पेंद्र की हत्या के बाद शव को नहर मे फेंक दिया गया था। वहीं 25 दिसंबर को विषधन कस्बे में महिला ने दरोगा को बंधक बनाकर पिटवाया था। 12 दिसंबर को भूमि विवाद के चलते बिल्हौर के ढाका पुरवा गांव में रिश्ते के चाचा ने भतीजे की हत्या कर दी थी। अब ककवन में दंपती की हत्या कर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 01:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दंपती हत्याकांड के बाद डकैती का मामला: कमिश्नरी का दायरा बढ़ा, पर रुक नहीं रहीं वारदात #CityStates #Kanpur #UpNews #CrimeNews #KanpurCrime #KanpurPolice #SubahSamachar