Banswara News: घर में घुसकर की लूटपाट और तोड़फोड़, पुलिस ने जोड़ी डकैती की धाराएं; 20 में से दो आरोपी गिरफ्तार

बांसवाड़ा शहर के ओसवालवाड़ा क्षेत्र में एक घर में घुसकर हुई लूटपाट और तोड़फोड़ की सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। इस मामले में पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें तीन दिन के रिमांड पर सौंपा गया है। चूंकि वारदात में पांच से अधिक आरोपी शामिल थे, ऐसे में पुलिस ने अब इसमें डकैती की धाराएं भी जोड़ दी हैं। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार छापामारी कर रही हैं। यह भी पढ़ें-Jalore News:जालौर में चलती लग्जरी कार में अचानक लगी आग, कुछ ही देर में पूरी तरह जली क्या है वारदात की पूरी कहानी जानकारी के मुताबिक, यह वारदात 13 अप्रैल की शाम करीब साढ़े सात बजे ओसवालवाड़ा निवासी बाहुबली पुत्र कमल कुमार कोठारी के घर पर घटित हुई। उस वक्त पूरा परिवार घर पर ही मौजूद था। रिपोर्ट के अनुसार, अचानक करीब 20 से 25 लोग लाठी, सरिए, हॉकी स्टिक और अन्य हथियारों से लैस होकर घर में घुस आए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। आरोपियों ने दीवारें खोद दीं और फ्रिज, कूलर, टीवी, वॉशिंग मशीन, टेबल-कुर्सियों समेत घर का तमाम सामान तहस-नहस कर डाला। बाहुबली और उनके भाई भरत ने जब विरोध किया, तो उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। इसी दौरान उनकी मां शकुंतला और भाभी अमिता कोठारी के साथ भी अभद्रता की गई, उनके कपड़े फाड़ दिए गए। इतना ही नहीं, आरोपी घर से सोने-चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान ट्रैक्टर व टेंपो में भरकर ले गए। पुलिस की त्वरित कार्रवाई मामले की रिपोर्ट 14 अप्रैल को दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने जांच का जिम्मा उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा को सौंपा। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने पाया कि वारदात में नामजद सात लोगों के अलावा राहुल चौहान, जैकी कटारा और अजय बिहारी उर्फ शशिकांत की भी संलिप्तता रही है। इस आधार पर पुलिस ने डकैती की धाराएं भी जोड़ दीं। कोतवाली थाना और जिला विशेष टीम की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी जैकी कटारा और अजय बिहारी को डिटेन किया गया। पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। यह भी पढ़ें-Sirohi News:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया सेल्फ एम्पॉवरमेंट कैंपेन का शुभारंभ, कहा- सैनिक और साधक एक समान अन्य आरोपी अब भी फरार वारदात में सम्मिलित अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही अन्य आरोपी भी गिरफ्त में आ जाएंगे। फिलहाल क्षेत्र में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से संयम बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 20:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Banswara News: घर में घुसकर की लूटपाट और तोड़फोड़, पुलिस ने जोड़ी डकैती की धाराएं; 20 में से दो आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Crime #Banswara #Rajasthan #RajasthanHindiNews #RajasthanNewsToday #BanswaraHindiNews #RobberyAndVandalismAfterBreakingIntoTheHous #RajasthanCrime #Oswalwada #RajasthanPolice #BreakingIntoTheHouseAndAssaulting #SubahSamachar