Etah: रानी अवंतीबाई की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने पर उबाल...कई जिलों के लोधी नेताओं ने किया प्रदर्शन, हंगामा

एटा के वन चेतना केंद्र में स्थित रानी अवंतीबाई की प्रतिमा के खंडित होने के बाद उसे ठीक करा दिया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिमा खंडित होने की सूचना वायरल हुई तो मंगलवार को कई जिलों के लोधी समाज के नेता व लोग वन चेतना केंद्र पहुंच गए। यहां प्रदर्शन कर प्रतिमा को दूसरे सुरक्षित स्थान पर स्थापित कराने की जाने की मांग उठाई। सदर विधायक और पुलिस ने समझाकर भीड़ को शांत किया। शहर के रेलवे पुल के पास वन चेतना केंद्र बना हुआ है। जहां रानी अवंतीबाई की प्रतिमा स्थापित है। रविवार को अराजक तत्वों ने उनके हाथों से तलवार को निकालकर क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके बाद पुलिस और प्रशासन की मदद से क्षतिग्रस्त प्रतिमा को दुरुस्त करा दिया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की खबर तेजी से वायरल हो गई। मंगलवार को एकता राजपूत संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एटा, कासगंज, मैनपुरी, बुलंदशहर, अलीगढ़, फिरोजाबाद आदि जनपदों से बड़ी संख्या में वन चेतना केंद्र पहुंच गए। प्रतिमा को वहां से हटवाकर दूसरी सुरक्षित जगह स्थापित करने की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे। सूचना के बाद पहुंची कोतवाली नगर पुलिस ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन लोग वहां खड़े होकर हंगामा करते रहे। बुलंदशहर से आए कृष्णा राजपूत ने कहा कि समाज के नायकों का अपमान नहीं सहेंगे। रानी अवंतीबाई की प्रतिमा यहां इतनी गंदगी में लगी हुई है। यहां दीवार लगवाई जाए, ताकि प्रतिमा की सुरक्षा हो सके या इसे किसी दूसरे स्थान पर स्थापित कराया जाए। करीब घंटे भर तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड पहुंचे और लोगों को आश्वासन देते हुए समझा-बुझाकर शांत किया। विधायक ने कहा कि केवल सोशल मीडिया के आह्वान पर यहां आकर प्रदर्शन करना गलत है। पहले सही स्थिति की जानकारी कर लेनी चाहिए थी। नई प्रतिमा का प्रस्ताव पारित हो चुका है। जल्द उसको शहीद स्मारक में स्थापित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, यह मेरा क्षेत्र है और मुझे पूरी चिंता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 21:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etah: रानी अवंतीबाई की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने पर उबाल...कई जिलों के लोधी नेताओं ने किया प्रदर्शन, हंगामा #CityStates #Etah #Agra #UpPolice #SubahSamachar