Siddharthnagar News: प्रतिनिधि सभा में रार, राप्रपा की महिला सांसद ने कहा यह तो केवल ट्रेलर
संवाद न्यूज एजेंसीकपिलवस्तु। नेपाल की राजधानी काठमांडो में पूर्व राजा ज्ञानेंद्र के स्वागत और सफलतम रैली से उत्साहित राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी की सांसद रोशन कार्की ने इसे ट्रेलर बताते हुए कहा अभी तो पूरी फिल्म बाकी है। रोशन कार्की ने माओवादी केंद्र के सांसद राजेंद्र बलारी ने पूर्व नरेश को भूत कहे जाने पर भड़कते हुए यह बात कही। मंगलवार को नेपाल प्रतिनिधि सभा में पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र के समर्थन में रैली और राजशाही की मांग पर बहस चल रही थी। इस बीच प्रचंड गुट के सांसद राजेंद्र बलारी ने पूर्व नरेश को भूत कहते हुए उनके कभी-कभी प्रकट होते रहने का तंज कसा था। सांसद बलारी के इस बयान से राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी की सांसद भड़क उठीं। उन्होंने कहा कि जैसे आप पर लेनिन और माओवादी का भूत है। उन्होंने कहा कि यह तो ट्रेलर था, यदि सभी जिलों से राजा समर्थक बाहर निकल आए तो आपको छिपने की जगह नहीं मिलेगी। इस आरोप-प्रत्यारोप के बीच माओवादी केंद्र के अध्यक्ष व पूर्व पीएम प्रचंड ने कहा कि पूर्व नरेश को लोकतंत्र के भीतर ही अपनी जगह तलाशनी चाहिए। उन्होंने प्रतिनिधि सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। कहा कि जितना लोकतंत्र प्रचंड का है, उतना ही ज्ञानेन्द्र शाह का भी है। यह मान्यता हम सभी राजनीतिक दलों ने स्वीकार की है और हमारा संविधान भी इसे मान्यता देता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 23:04 IST
Siddharthnagar News: प्रतिनिधि सभा में रार, राप्रपा की महिला सांसद ने कहा यह तो केवल ट्रेलर #RuckusInTheHouseOfRepresentatives #RPP'sFemaleMPSaidThisIsJustATrailer #SubahSamachar
