War: रूस ने यूक्रेन पर दागीं 31 मिसाइलें और 598 ड्रोन; यूक्रेनी नौसैन्य जहाज डूबा, EU के भवन को भी भारी नुकसान
रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर गुरुवार तड़के ड्रोन व मिसाइलों से बड़ा हमला किया। क्रेमलिन ने 31 मिसाइलें दागीं व 598 ड्रोन छोड़े। इसमें कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा अन्य लोग घायल हो गए। हमले में कई ट्रेनों को भारी नुकसान पहुंचा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 05:56 IST
War: रूस ने यूक्रेन पर दागीं 31 मिसाइलें और 598 ड्रोन; यूक्रेनी नौसैन्य जहाज डूबा, EU के भवन को भी भारी नुकसान #World #National #SubahSamachar