Deoria News: नौ घंटे विलंब से पहुंची सहरसा अमृतसर गरीब रथ, परेशान हुए यात्री

देवरिया/भटनी। गोरखपुर-छपरा व भटनी-वाराणसी रूट पर ट्रेनों की लेटलतीफी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके चलते यात्री अपने गंतव्य पर समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। वहीं लग्न के समय में शादी- समारोहों में भी लोग देरी से पहुंच रहे है। रविवार को इस रूट की करीब दस ट्रेनें घंटों विलंब से देवरिया व भटनी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गोरखपुर-छपरा व वाराणसी रेल खंड पर महाकुंभ के बाद भी ट्रेनों का लेटलतीफी का दौर लगातार जारी है। तमाम प्रयास के बाद भी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से पांच से सात घंटे की देरी से पहुंच रही है। रविवार को सहरसा-अमृतसर गरीब रथ साढ़े नौ घंटे, एर्नाकुलम-बरौनी राप्तीसागर तीन घंटे, झूसी-गोरखपुर स्पेशल तीन घंटे, छपरा-गोरखपुर पैसेंजर दो घंटे, अयोध्या धाम-भटनी एक घंटे, साबरमती-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, अमृतसर -सहरसा दो घंटे, दादर सेंट्रल-गोरखपुर एक्सप्रेस तीन घंटे, बरौनी-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस ढाई घंटे, ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस छह घंटे, नई दिल्ली -दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस नौ घंटे, दरभंगा -नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से देवरिया व भटनी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेनों के विलंब होने से यात्री रेलवे स्टेशनों पर घंटों इंतजार करने को मजबूर हो रहे हैं। सदर स्टेशन के अधीक्षक संदीप भटनागर व भटनी जंक्शन के अधीक्षक मनोज पांडेय ने बताया कि ट्रेनों को समय से चलाने को हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 03, 2025, 01:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Deoria news



Deoria News: नौ घंटे विलंब से पहुंची सहरसा अमृतसर गरीब रथ, परेशान हुए यात्री #DeoriaNews #SubahSamachar