Pauri News: सरस्वती शिशु मंदिर श्रीनगर में सप्तशक्ति कार्यक्रम का आयोजन
श्रीनगर। सरस्वती शिशु मंदिर में रविवार को सप्तशक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य वक्ता गढ़वाल विवि के हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. गुड्डी बिष्ट ने सप्तशक्ति संगम का महत्व बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजना नेगी, प्रधानाचार्य राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय पौड़ी द्वारा की गई। उन्होंने सप्तशक्ति के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए इसे छात्र जीवन में अत्यंत उपयोगी बताया। प्रधानाचार्य गोविंद सिंह व मुकेश मैठानी, नवीन सिंह रावत, वरिष्ठ आचार्य ओमप्रकाश उपाध्याय, गजपाल सिंह रौथाण, शिशुपाल सिंह भंडारी, कपिल पाल, उपेंद्र सेमवाल, विद्यालय के आचार्य एवं उषा बिष्ट का कार्यक्रम को संपन्न करवाने में विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम में विशिष्ट माताओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 82 वर्षीय शांति भट्ट को संयुक्त परिवार में प्रेम, संस्कार और धैर्य की प्रतीक के रूप में सम्मानित किया गया। पांच पुत्र, पांच पुत्रवधुएं और दस पोते-पोतियों सहित 18 सदस्यों के परिवार को एक सूत्र में जोड़े रखने के लिए उनकी भूमिका प्रेरणास्पद रही। इसके अलावा पार्वती मैठाणी, रंतनाा मैठाणी, पार्षद अंजना डोभाल, गुड्डी गैरोला आदि को भी सम्मानित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 17:28 IST
Pauri News: सरस्वती शिशु मंदिर श्रीनगर में सप्तशक्ति कार्यक्रम का आयोजन #SaptaShaktiProgramOrganizedAtSaraswatiShishuMandirSrinagar #SubahSamachar
