Satna: फिर लौटा कोरोना का खौफ, टेस्ट-ट्रैक और वैक्सीनेशन पर दोबारा फोकस, इन चीजों को दुरुस्त रखने के निर्देश

चीन, जापान, अमेरिका, कोरिया और ब्राजील में कोविड-19 के बढ़ रहे नए वैरिएंट मामलों की वजह से सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कोरोना से दो-दो हाथ करने के लिए मौजूदा संसाधनों की समीक्षा के आदेश दिए हैं।उन्होंने कोविड-19 से निपटने के लिए दवाओं से लेकर ऑक्सीजन प्लांट और दवाइयों की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए हैं।ऑक्सीजन प्लांटों का मॉकड्रिल कर ऑक्सीजन की शुद्धता और सप्लाई सुनिश्चित किया जाए। गौरतलब है कि जिला अस्पताल में दो पीएसए और एक एलएमओ ऑक्सीजन प्लांट स्थापित है, जबकि एक पीएसए प्लांट मैहर के सिविल अस्पताल में है।सभी संस्था प्रभारियों को कोविड-19 से संबंधित सभी संबंधित दवाइयां, सेनेटाइजर, मास्क, पीपीई किट, पल्स ऑक्सीमीटर, ग्लव्स, ग्लूकोमीटर और बीपी उपकरण की उपलब्धता बनाए रखने के आदेश भी दिए गए हैं। सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी ने कहा, ये सही है कि हमारे देश के अलावा अन्य देशों से कोरोना बढ़ने की खबरें आ रही हैं। ऐसा पता लगा कि कोई नया वेरियंट ही आया है। इसी को लेकर हमें भारत सरकार से कुछ निर्देश प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर ने भी निर्देश दिए कि कोविड की तैयारियों को लेकर कुछ दिशा-निर्देश जारी करें। सभी संस्था प्रमुखों को यही निर्देश दिए गए हैं कि ऑक्सीजन प्लांट, कॉन्संट्रेटर, वेंटिलेटर, दवाइयां और जो भी उपकरण हैं उनको देख लें कि चालू हालात में हैं कि नहीं। ये भी निर्देश जारी किए हैं कि अब टेस्टिंग शुरू की जाए, जो भी पॉजिटिव केस आता है तो उसकी जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी, जिससे कोविड के वेरियंट का पता चलेगा। वर्तमान में हमारे पास 120 डोज कोवैक्सीन है, कोविशील्ड नहीं है। कोविशील्ड वैक्सीन की हमने डिमांड की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 17:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Satna: फिर लौटा कोरोना का खौफ, टेस्ट-ट्रैक और वैक्सीनेशन पर दोबारा फोकस, इन चीजों को दुरुस्त रखने के निर्देश #CityStates #MadhyaPradesh #सतनान्यूज #मध्यप्रदेशन्यूज #भारतमेंकोरोना #कोरोनाकेस #सतनामेंकोरोना #वैक्सीनेशन #SatnaNews #MadhyaPradeshNews #CoronaInIndia #CoronaCase #CoronaInSatna #Vaccination #SubahSamachar