Mathura: बच्चों से भरी स्कूल वैन गड्ढे में पलटी...मच गई चीखपुकार, कई छात्र हुए घायल
मथुरा के राया में स्कूल की छुट्टी के बाद विद्यार्थियों को घर छोड़ने जा रही वैन मंगलवार दोपहर मांट रोड पर पलटी गयी। इसमें कई छात्र चोटिल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। नींवगांव रोड़ पर स्थित आरके इंटर काॅलेज की स्कूल वैन मंगलवार दोपहर 12 बजे छुट्टी होने के बाद विद्यार्थियों को घर छोड़ने मांट रोड पर जा रही थी। वैन को चालक राघवेंद्र चला रहा था। मांट रोड पर डीसीएस काॅलेज के निकट बाइक सवार को बचाने के प्रयास में स्कूल वैन गड्ढे में जाकर पलट गई। वैन को पलटता देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने छात्रों को वैन से बाहर निकाला और उपचार के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल मौके पर पहुंच गए। प्रधानाचार्य रामकुमार शर्मा ने बताया कि वैन में सवार छात्रों के मामूली चोट आयी हैं। सभी छात्र सुरक्षित हैं, उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया है। ये भी पढ़ें-UP:प्रेमी संग रंगरेलियां मना रही थी नाबालिग, छोटे भाई ने देख लिया; युवक ने दबाया मुंह और बहन ने घोंट दिया गला
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 20:04 IST
Mathura: बच्चों से भरी स्कूल वैन गड्ढे में पलटी...मच गई चीखपुकार, कई छात्र हुए घायल #CityStates #Mathura #Agra #UpPolice #SubahSamachar