UP: जमीन के फर्जीवाड़े में फंसे एसडीएम और तहसीलदार, कोर्ट के आदेश पर 17 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
एटा के जलेसर में छह साल पुराने जमीन के एक फर्जीवाड़े मामले में अदालत के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसमें तत्कालीन एसडीएम महीपाल सिंह, तहसीलदार बीके छत्रपति, लेखपाल सहित 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है। सीजेएम कोर्ट के आदेश पर अवागढ़ थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। मामला अवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव खटौटा का है। कंठश्री निवासी गांव धौर्रा थाना एत्मादपुर जिला आगरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें लिखा है कि पिता बनारसी लाल का अन्य कोई वारिस नहीं था। उन्होंने अपनी सारी चल-अचल संपत्ति की वसीयत उनके नाम कर दी थी। 1 जनवरी 2016 को पिता की मृत्यु हो गई। इसके बाद वह गांव खटौटा आईं और मकान की सफाई कराई, खेतों में खड़ी फसल को काटने की तैयारी कराने लगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 19:32 IST
UP: जमीन के फर्जीवाड़े में फंसे एसडीएम और तहसीलदार, कोर्ट के आदेश पर 17 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा #CityStates #Etah #Agra #SubahSamachar