Ambedkar Nagar News: पांच घंटे की देरी से आई सियालदाह एक्सप्रेस

अंबेडकरनगर। कड़ाके की ठंड के बीच सियालदाह डाउन एक्सप्रेस पांच घंटे विलंब से अकबरपुर पहुंची। आधा दर्जन अन्य ट्रेनें भी घंटों विलंब से चलीं। पांच ट्रेनों का रूट डॉयवर्ट कर दिया गया। नतीजतन यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। 45 यात्रियों ने आरक्षित टिकट रद्द कराया।लगातार गिरते तापमान से एक तरफ जहां आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है तो वहीं ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है। रविवार को भी सात ट्रेनें घंटों विलंब से अकबरपुर पहुंचीं। रेलवे स्टेशन प्रशासन के अनुसार सियालदाह डाउन एक्सप्रेस निर्धारित समय रात 10:16 बजे से पांच घंटे विलंब से पहुंची।इसके अलावा मरुधर डाउन निर्धारित समय सुबह 5:51 बजे से चार घंटे, द्वारिका एक्सप्रेस रात 1:11 बजे से साढ़े तीन घंटे, सरयू यमुना अप एक्सप्रेस सुबह 9:04 बजे से दो घंटे, साबरमती अप सुबह 5:16 बजे से ढाई घंटे व दून अप दोपहर 1:03 बजे से चार घंटे विलंब से अकबरपुर पहुंची।इनके अलावा जम्मूतवी अप, कसान अप, इंदौर-पटना डाउन, दून डाउन व किसान डाउन एक्सप्रेस के रूट डॉयवर्ट कर दिए गए। ट्रेनों के विलंब से चलने व रूट डॉयवर्जन से संबंधित ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को भारी मुश्किलें उठानी पड़ीं। रूट डायवर्जन के चलते 45 यात्रियों को आरक्षित टिकट रद्द कराना पड़ा।उधर, स्टेशन अधीक्षक अकबरपुर जयप्रकाश ने बताया कि यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान है। खराब मौसम के चलते कुछ समस्याएं हो रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Train



Ambedkar Nagar News: पांच घंटे की देरी से आई सियालदाह एक्सप्रेस #Train #SubahSamachar