Agra News: यूपी महिला क्रिकेट अंडर- 15 में आगरा की दो बेटियों का चयन, छाई खुशी की लहर
आगरा की गोयनका चाहर क्रिकेट एकेडमी की सानवी और माधवी को अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम के लिए चुना गया है। इसी वर्ष रमा कुशवाहा भारतीय महिला अंडर-19 और यूपी अंडर-19 के लिए खेल कर आए हैं। इनके कोच लोकेंद्र चाहर ने बताया कि माधवी सोलंकी लेग ब्रेक गेंदबाज हैं और सानवी विकेट कीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने बताया कि कानपुर में आयोजित शिविर में मैच में माधवी ने तीन ओवर में एक रन देकर तीन विकेट लिए और सानवी ने अपनी विकेटकीपिंग से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। लोकेंद्र चाहर ने बताया कि यह दोनों खिलाड़ी पिछले चार वर्षों से चाहर एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में टीम को जिताने में अपना अहम रोल अदा करेंगे। आगरा शहर से माधवी सानवी निकिता भारती और अंशिका का चयन हुआ है। इन खिलाड़ियों के चयन पर जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के प्रबंधक निदेशक संजय अग्रवाल, हेमलता काला भूत पूर्व महिला क्रिकेटर, प्रधानाचार्य पुनीत वशिष्ठ रवि सोलंकी, संतोष शर्मा आदि ने हर्ष प्रकट किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2022, 15:58 IST
Agra News: यूपी महिला क्रिकेट अंडर- 15 में आगरा की दो बेटियों का चयन, छाई खुशी की लहर #CityStates #Agra #SubahSamachar