Siddharthnagar News: सनसनी ःछह दिन में दो व्यापारियों की हत्या

संवाद न्यूज एजेंसी सिद्धार्थनगर। जिले में बदमाशों का खौफ बढ़ गया है। छह दिन के भीतर दो युवा आभूषण कारोबारी की हत्या कर दी गई। आभूषण हड़पने के लिए एक को घर बुलाकर हत्या करने के बाद शव जला दिया गया। वहीं, शुक्रवार देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी और आभूषण लूटकर फरार हो गए। दो वारदातों से जिले में सनसनी फैल गई है। हालांकि पहली घटना का पुलिस खुलासा कर चुकी है, लेकिन ताबड़तोड़ वारदातों ने कानून व्यवस्था को सवालों के घेरे में ला दिया है। पुलिस के आला अधिकारी मामले का पर्दाफाश करने का जल्द दावा कर रहे हैं। जिले के गोल्हौरा थाना क्षेत्र के रामटिकरा गांव के पास शुक्रवार शाम आभूषण कारोबारी प्रभंजन की बाइक से आए बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक चला रहा उनका भाई बाल बाल बच गया। उसने वारदात के बारे में पुलिस को जानकारी दी। वहीं गोली मारकर हत्या की जानकारी के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोग दहशत में हैं। छह दिन पहले मोहाना थाना क्षेत्र के निवासी सराफा सुनील वर्मा की बेरहमी से हत्या करके शव को लाकर सदर थाना क्षेत्र के बरगदवा के पास जला दिया गया था। मृतक सुनील वर्मा आरोपी के घर जेवरात दिखाने गया था। पहले से साजिश के तहत आरोपी ने पांच अन्य सहयोगियों के साथ लोहे की रॉड से सिर पर प्रहार करके मौत के घाट उतार दिया। सच छिपाने के लिए सदर थाना क्षेत्र में एक सुनसान जगह पर लाकर पेट्रोल डालकर शव को आग के हवाले कर दिया था। मृतक के भाई बलिराम की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन शुरू की तो दूसरे दिन ही मामले का पर्दाफाश हो गया। आरोपी दंपती सहित इसमें पकड़े गए सभी को पुलिस जेल भेज चुकी है। उस घटना से आभूषण कारोबारी उबरे नहीं थे कि दोबारा फिर एक युवा कारोबारी पर बदमाशों ने हमला बोल दिया और लूट के लिए उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इससे सराफा समाज के अंदर डर भी है। अब देखना है कि संगठन के लोग अपनी सुरक्षा के लिए किस गुहार लगाते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 11, 2025, 23:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
SIDDHARTHNAGAR NEWS



Siddharthnagar News: सनसनी ःछह दिन में दो व्यापारियों की हत्या #SIDDHARTHNAGARNEWS #SubahSamachar