फरीदकोट में लिखे अलगाववादी नारे: 26 जनवरी को सीएम को करना था झंडारोहण, आतंकी पन्नू के खिलाफ केस दर्ज
फरीदकोट में गणतंत्र दिवस समारोह से पहले पुलिस की एक बड़ी चूक सामने आई। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम स्थल नेहरू स्टेडियम के अलावा रेलवे स्टेशन के आस-पास सिख फॉर जस्टिस की तरफ से खालिस्तान के नारे लिखे गए और खालिस्तान झंडा भी लगाया गया।फरीदकोट में नेहरू स्टेडियम के खालिस्तानी झंडा लगाकर नारे लिखने के मामले में पुलिस ने आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू समेत अज्ञात के खिलाफ थाना सिटी में केस दर्ज किया है। नेहरू स्टेडियम में 26 जनवरी को मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा झंडा फहराया जाना था, जिसको लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध का दावा था। खालिस्तान समर्थकों की इस कार्रवाई ने प्रबंधों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसी बीच राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री के फरीदकोट में होने वाले कार्यक्रम को तब्दील कर दिया है। अब मुख्यमंत्री पटियाला या मोहाली में से एक जगह झंडा फहराएंगे। फरीदकोट में इस पूरी कार्रवाई के बारे में सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख व आतंकी सतवंत सिंह पन्नू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में पन्नू ने सीएम भगवंत मान को धमकी दी है। जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर इन नारों को साफ करवाया। एसपी जसमीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया है और इस संबंध में केस दर्ज करके अगली कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि जहां पर यह नारे लिखे गए हैं और झंडा लगाया गया है। यह जगह कार्यक्रम स्थल से काफी दूर है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2025, 11:40 IST
फरीदकोट में लिखे अलगाववादी नारे: 26 जनवरी को सीएम को करना था झंडारोहण, आतंकी पन्नू के खिलाफ केस दर्ज #CityStates #Chandigarh-punjab #FaridkotNews #CmBhagwantMann #GurpatwantSinghPannu #SubahSamachar