Mahendragarh-Narnaul News: पुलिस ने ताश के पत्तों से जुआ खेलते सात गिरफ्तार
नारनौल। निजामपुर पुलिस टीम ने ताश के पत्तों से जुआ खेलते सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने कुल 11 हजार 290 रुपये बरामद किए। थाना निजामपुर प्रबंधक उप निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों के साथ पैसे दांव पर लगाकर घाटाशेर के जोहड़ के नजदीक एक कमरे में जुआ खेल रहे हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी पहचान घाटाशेर निवासी संजय, राजेश उर्फ नाड, प्रदीप, शेरसिंह, विपिन, बलजीत और महेश के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों से कुल 11 हजार 290 रुपये व ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना निजामपुर में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 23:39 IST
Mahendragarh-Narnaul News: पुलिस ने ताश के पत्तों से जुआ खेलते सात गिरफ्तार #Gambling #SubahSamachar