Noida News: पार्क में खेल सकेंगे बाल सुधार गृह के किशोर
-फेज-2 स्थित सुधार गृह से पार्क तक फुट ओवर ब्रिज बनकर तैयार, 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर मिलेगी सौगात -नोएडा प्राधिकरण करीब 70 लाख रुपये की लागत से यहां पर करवा रहा काम, अब तक 98 प्रतिशत के करीब काम हुआ पूरा माई सिटी रिपोर्टर, नोएडा। फेज-2 बाल सुधार गृह में निगरानी में रखे गए किशोर बाहर पार्क में घूमने और खेलने जा सकेंगे। इसके लिए सुधार गृह से सड़क पार कर दूसरी तरफ बने पार्क के लिए फुट ओवर ब्रिज बनाया गया है। साथ ही पार्क को विकसित करवाकर उसकी चारदीवारी भी ऊंची करवाकर गेट लगवा दिया गया है। फुट ओवरब्रिज भी पूरी तरह से बंद रखा गया है जो सिर्फ एक तरफ पार्क तो दूसरी तरफ सुधार गृह में खुलेगा। पार्क में किशोर खुले के साथ बारिश और धूप में भी खेल सकें इसके लिए टीन शेड के नीचे फर्श तैयार की गई है। यह सभी काम नोएडा प्राधिकरण करीब 70 लाख रुपये की लागत से करवा रहा है। प्राधिकरण की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर करवाए जाने वाले 98 प्रतिशत काम पूरे हो गए हैं। 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर करवाए गए काम सुधार गृह के अधिकारियों को सौंप दिए जाएंगे। पार्क में किशोरों को किस समय ले जाया जाएगा यह तय करने और खेलकूद करवाने की जिम्मेदारी सुधार गृह के प्रबंधन की होगी। खेलने कूदने के साथ पार्क में टहलने की जगह भी है। आगे प्राधिकरण यहां पर एक ओपन जिम भी बनवाएगा। पार्क में जिस समय किशोर होंगे उस वक्त कोई बाहरी व्यक्ति नहीं जा सकेगा। इसके लिए चारदीवारी ऊंची करवाने के साथ उसके ऊपर कटीले तार लगवाए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 20:07 IST
Noida News: पार्क में खेल सकेंगे बाल सुधार गृह के किशोर #Dgfh #SubahSamachar
