यूपी में एक और गैंगस्टर का एनकाउंटर: डेढ़ माह पहले मुठभेड़ के बाद पंजाब भाग गया था समयदीन, दो गोली लगने से ढेर

शामली के थानाभवन व बाबरी पुलिस के साथ भैंसानी के जंगल में बंद पड़े ईंट भट्ठे पर 50 हजार रुपये का इनामी अंतरराज्यीय बदमाश समयदीन उर्फ सामा मुठभेड़ में मारा गया। शामली में एसपी एनपी सिंह ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले 18 अक्तूबर की रात को कांधला क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश नफीस निवासी कांधला मारा गया था। मौके से उसका साथी भाग गया था। मौके से भागा बदमाश समयदीन था, जो मुठभेड़ के बाद पंजाब के जयपुर भाग गया था। एसपी का कहना है कि समयदीन घटना करने के लिए शामली व आसपास के जनपदों में आता था और घटना करने के बाद पुलिस से बचने के लिए दक्षिण भारत के राज्यों में भाग जाता था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 10:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी में एक और गैंगस्टर का एनकाउंटर: डेढ़ माह पहले मुठभेड़ के बाद पंजाब भाग गया था समयदीन, दो गोली लगने से ढेर #CityStates #Meerut #Shamli #UttarPradesh #ShamliEncounter #SubahSamachar