UP: भैंस को लगा करंट तो हो गया बवाल...दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल

आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के नगला जालिम गांव में शुक्रवार दोपहर खेत पर लगी झटका मशीन से भैंस को करंट लगने से दो पक्षों में विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों ओर से लाठी-डंडे और फरसा चले, तीन महिलाओं सहित आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नगला जालिम निवासी महेंद्र सिंह के खेत में फसल लगी हुई है। आरोप है कि पास के खेत में बटाई पर खेती कर रहे पवन, अर्जुन, सुरेश और हरवीर ने झटका मशीन का तार खेत में लगा रखा था। महेंद्र सिंह का कहना है कि भैंस खोलते समय उसे झटका मशीन से करंट लग गया। जब उसने इस पर आपत्ति जताई तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। महेंद्र का आरोप है कि कुछ देर बाद आरोपी उसके घर पर एक राय होकर पहुंच गए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में बीच-बचाव करने पहुंचे महेंद्र का भतीजा जितेंद्र, पत्नी वर्षा, सुरेश देवी, चंद्रावती और मुरारी लाल भी गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 11:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: भैंस को लगा करंट तो हो गया बवाल...दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल #CityStates #Agra #AgraCrimeNews #PoliceAction #झटकामशीनकरंट #खूनीसंघर्ष #लाठी-डंडेहमला #भैंसकरंटविवाद #खंदौलीनगलाजालिम #आधादर्जनघायल #SubahSamachar