Panchkula News: कालका मेन बाजार में दुकानदारों ने ट्रैफिक पुलिस से समस्याएं साझा कीं
कालका। मेन बाजार में दुकानदारों और ट्रैफिक पुलिस के बीच बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें दुकानदारों ने सूरजपुर ट्रैफिक एसएचओ अभिषेक कुमार को अपनी समस्याएं बताईं। कालका व्यापार मंडल के प्रधान अनिल सूद ने बताया कि दुकानदारों ने शहर के बीच ऑनलाइन चालान न करने और नवरात्रि के दौरान गाड़ियों से माल उतारने का समय निर्धारित करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि हिमाचल व अन्य जगहों से ग्राहक खरीददारी के लिए आते हैं, लेकिन कई बार चालान काट दिए जाते हैं। दुकानदारों ने पीसीआर की तैनाती और गाड़ियों के खड़े करने के लिए निर्धारित स्थान की भी अपील की। एसएचओ अभिषेक कुमार ने नवरात्रि के मद्देनजर सहयोग की अपील की और सड़क पर सामान न रखने का निर्देश दिया। बैठक में सौरभ बंसल, योगेश गोयल, अशोक नागिंया, हितेष जैन, अजय सिंगला सहित अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 02:38 IST
Panchkula News: कालका मेन बाजार में दुकानदारों ने ट्रैफिक पुलिस से समस्याएं साझा कीं #ShopkeepersInKalkaMainBazaarSharedTheirProblemsWithTheTrafficPolice #SubahSamachar