Deoria News: श्रेया ओवरऑल चैंपियन, रानी बनीं उपविजेता

देवरिया। शहर स्थित दीनानाथ पांडेय राजकीय महिला पीजी कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक कीड़ा समारोह के अंतर्गत शुक्रवार को खो-खो, 200 मीटर रेस सहित अन्य प्रतियोगिताएं हुई। इसमें भी महाविद्यालय की छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया। 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में फाइनल में श्रेया गुप्ता प्रथम, सपना सागर द्वितीय तथा मुस्कान चौहान तृतीय रहीं। समापन समारोह में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। अंतिम दिन भी व्यायाम शिक्षक श्रीराम यादव की देखरेख में विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ। महाविद्यालय के ग्राउंड पर खो-खो का फाइनल बीए तृतीय वर्ष और द्वितीय वर्ष के मध्य फाइनल मैच खेला गया, जिसमें बीए द्वितीय वर्ष की टीम विजेता बनी। अंत में पूरी प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर बीए तृतीय वर्ष की श्रेया गुप्ता को ओवर आल चैंपियन एवं रानी विश्वकर्मा को उपविजेता घोषित किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 08, 2025, 02:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Deoria news



Deoria News: श्रेया ओवरऑल चैंपियन, रानी बनीं उपविजेता #DeoriaNews #SubahSamachar