Agra: एसआईआर में मुस्लिमों को बनाया जा रहा निशाना, सपा का आरोप-अधिकारियों पर सत्ता का दबाव
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य पर सीएम योगी आदित्यनाथ की बैठक के बाद समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी पवन प्रजापति ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि एसआईआर की आड़ में मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है। एसआईआर प्रक्रिया में प्रशासनिक अधिकारियों पर सत्ता पक्ष अनैतिक दबाव बना रहा है। एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के एसआईआर सह प्रभारी पवन प्रजापति ने कहा कि क्षेत्र में 4.68 लाख मतदाता थे। 3.76 लाख मतदाताओं के फॉर्म भरे गए। 59,451 मतदाताओं के वोट काटे गए हैं, जबकि 33,212 मतदाताओं के गणना फॉर्म जमा नहीं हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर में सबसे ज्यादा पीडीए के वोटों को प्रभावित किया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 50 से 70 हजार वोट कटवाए जा रहे हैं। सत्ता के संरक्षण में अधिकारियों से राजनीतिक लाभ लेने के लिए उन्हें मनमानी की छूट है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन निष्पक्षता से काम करे। मतदाताओं के अधिकार की रक्षा होनी चाहिए। किसी भी राजनीतिक दबाव में आकर अधिकारी कोई निर्णय नहीं लें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 05:42 IST
Agra: एसआईआर में मुस्लिमों को बनाया जा रहा निशाना, सपा का आरोप-अधिकारियों पर सत्ता का दबाव #CityStates #Agra #AgraSirIssue #MuslimVotersTargeted #SpAllegations #PoliticalPressure #VoterListRevision #एसआईआरआगरा #मुस्लिमवोटनिशाना #सपाआरोप #सत्तापक्षदबाव #वोटकटना #SubahSamachar
