Sirmour News: जिला में रोजाना 1000 लोगों के कोरोना टेस्ट की तैयारी
नाहन (सिरमौर)। कोरोना की संभावित चौथी लहर से निपटने के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग तैयारियां में जुट गया है। सिरमौर जिले में स्वास्थ्य महकमा सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देशों के बाद कोरोना टेस्टिंग भी बढ़ाएगा। जिले में रोजाना 1,000 लोगों की कोरोना जांच करने की स्वास्थ्य विभाग तैयारी कर रहा है।हालांकि जिले में कोरोना मामले न के बराबर हैं लेकिन चीन में बढ़ते मामलों को लेकर देश सहित प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। इसमें पहले ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन बिस्तरों की व्यवस्था और आईसीयू की व्यवस्था करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को प्रशासन की ओर से जारी किए गए हैं। अब, सरकार की ओर से कोराना टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निसार अहमद ने बताया कि सिरमौर जिले में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है। रोजाना एक हजार टेस्टिंग करवाने के निर्देश सरकार की ओर से मिले हैं। जिले में जल्द ही इसे सुचारु किया जा रहा है।---आधारभूत ढांचे पर होगी समीक्षाजिला सिरमौर में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने को लेकर सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय नाहन में बैठक होगी। सीएमओ डॉ. अजय पाठक के नेतृत्व में जिले के अन्य स्वास्थ्य अधिकारी बैठक में जिले में कोरोना की संभावित चौथी लहर से निपटने के लिए जिले में तैयार किए गए आधारभूत ढांचे पर भी समीक्षा करेंगे। साथ ही टेस्टिंग बढ़ाने को लेकर खाका तैयार किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:45 IST
Sirmour News: जिला में रोजाना 1000 लोगों के कोरोना टेस्ट की तैयारी #SirmaurNews1000TestOfCoronaWillBeCollectInSirmaurDistrictPerDay-departmentArrangeMeetingTodayOn2Jaunuary2023 #SubahSamachar