Sirmour News: क्रिसमस पर धार्मिक पर्यटन नगरी रेणुका जी में उमड़े पर्यटक

वीकेंड और क्रिसमस के मौके पर रविवार को धार्मिक पर्यटन नगरी रेणुकाजी में पर्यटकों का तांता लगा रहा। पर्यटकों ने यहां पहुंचकर रेणुका घाटी की प्राकृतिक छटा का जमकर लुत्फ उठाया। साथ ही भगवान परशुराम व मां रेणुकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया। दरअसल, क्रिसमस को लेकर क्षेत्र से जुड़े सभी होटल व रेस्टोरेंट पर्यटकों से भरे रहे। इसके चलते होटल व्यवसाय का कारोबार भी फलता फूलता दिखाई दिया। रेणुकाजी के साथ-साथ जमटा, हरिपुरधार व आसपास के ऊपरी इलाकों में भी पर्यटकों की भारी आमदन रही। यहां 31 दिसंबर तक पर्यटकों के उमड़ने का अनुमान हैं। मैदानी इलाकों से पर्यटक यहां खींचे चले आ रहे हैं। कुछ एक पर्यटक यहां से बड़ू साहिब व पांवटा साहिब गुरुद्वारों की ओर भी रुख कर रहे हैं। शनिवार से ही पर्यटन निगम रेणुकाजी के सभी 14 कमरे पर्यटकों से भरे रहे। इसके अतिरिक्त निगम के रेस्टोरेंट में भी पर्यटकों की फुल आक्यूपैंसी रही। पर्यटक परिवारों ने मिनी जू रेणुकाजी में जंगली जानवरों को निहारने के साथ-साथ नौकायन का भी जमकर लुत्फ उठाया। पर्यटन निगम रेणुका होटल के प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि शनिवार से ही होटल के सभी 14 कमरों को एड्वांस बुकिंग के जरिए बुक कर लिया गया है। आगामी 31 दिसंबर तक पर्यटकों के उमड़ने का पूरा अनुमान है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 00:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sirmour News: क्रिसमस पर धार्मिक पर्यटन नगरी रेणुका जी में उमड़े पर्यटक #CityStates #Sirmour #ChristmasShimla #ReligiousTourismSirmour #RenukaJi #SubahSamachar