Kangra News: सिरमौर के वैभव ने जूनियर नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

धर्मशाला। ओडिशा के भुवनेश्वर में चल रही 40वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश के वैभव ने डिस्कस थ्रो में राज्य को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है। सिरमौर जिला के कालाअंब निवासी वैभव ने फाइनल मुकाबले में 55.75 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।फाइनल में वैभव ने पहले प्रयास में 53.07 मीटर डिस्कस फेंकी, जबकि तीसरे प्रयास में उन्होंने 55.75 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। हरियाणा के रितिक 55.19 मीटर थ्रो के साथ दूसरे और राजस्थान के हंसराज 55.10 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे प्रतियोगिता में हिमाचल की धावक नैंसी चौधरी और अदिति ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वे पदक नहीं जीत पाईं। नैंसी को 1500 मीटर दौड़ फाइनल में 11वां स्थान मिला, जबकि अदिति 800 मीटर हीट में पांचवें स्थान पर रहीं। हिमाचल टीम के कोच संदीप कुमार ने बताया कि सिरमौर के काला अंब निवासी वैभव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि अब तक हिमाचल के एथलीटों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और कुछ मुकाबले अभी शेष हैं।वहीं, स्वर्ण विजेता वैभव ने कहा कि उन्होंने इस जीत के लिए कड़ी मेहनत की थी और अपनी मेहनत के दम पर सर्वोत्तम प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने बताया कि वे 14 अक्तूबर को घर लौटेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 17:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: सिरमौर के वैभव ने जूनियर नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar