Firozabad News: सिरसागंज नगर पालिका का कार्यकाल खत्म

फिरोजाबाद। सिरसागंज नगर पालिका परिषद का कार्यकाल सोमवार से समाप्त हो गया। डीएम रवि रंजन की अध्यक्षता में गठित कमेटी के निर्देशन में पालिका के सभी कार्यों का संचालन होगा। नगर निगम की मेयर नूतन राठौर सहित उनके बोर्ड का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो जाएगा। इसके चलते अब पार्षदों के चहेते ठेकेदार अब भुगतान कराने की प्रक्रिया में जुटे हैं। इसके लिए दिन रात एक करके भुगतान कराने की प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है। क्योंकि 20 जनवरी के बाद अफसरों के हाथों में पूरी तरह से कमान आ जाएगी। जिले की तीन नगर पंचायत एवं दो पालिकाओं का कार्यकाल पहले ही खत्म हो गया था। सिरसागंज नगर पालिका बोर्ड की बैठक 15 जनवरी 2018 को होने के कारण यहां का कार्यकाल रविवार को समाप्त हो गया। चेयरमैन सोनी शिवहरे के पास नगर पालिका की अब कमान नहीं रही है। जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता वाली कमेटी अब यहां का संचालन करेगी। इसमें ईओ के साथ एडीएम अभिषेक कुमार सिंह को शामिल किया है। सोमवार को नगर पालिका में ईओ काम संभाले दिखाई दिए। इसके साथ ही फिरोजाबाद नगर निगम की मेयर नूतन राठौर एवं इसके 70 पार्षदों का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो जाएगा। कार्यकाल खत्म होने में तीन दिन का समय शेष होने के कारण निगम में ठेकेदारी करने वालों को भुगतान की चिंता सताने लगी है। वह दिनरात एक करके किसी तरह से बकाया भुगतान को प्राप्त करने की कवायद में जुटे हैं। कई पार्षद भी ठेकेदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इसके कारण सबसे अधिक भुगतान की चिंता उनको ही सता रही है। इन दिनों नगर निगम में गहमागहमी बढ़ी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: सिरसागंज नगर पालिका का कार्यकाल खत्म # #NagarNigam #FirozabadNews #TheTenure #SirsaganjMunicipality #SubahSamachar