Una News: पंचायत बेहड़ जसवां में खेतों में पानी भरने से हालात गंभीर
किसानों की मक्की और सब्जियों की फसल बर्बादपुराना पंचायत भवन और शौचालय चारों ओर से पानी में घिरेसंवाद न्यूज एजेंसीबड़ूही (ऊना)। उपमंडल अंब की ग्राम पंचायत बेहड़ जसवां के चक्क गांव में पिछले 20 दिन से खेतों में पानी भरने से हालात गंभीर हो गए हैं। पंचायत घर से सटे खेत तालाब बन गए हैं, जिससे किसानों की मक्की व सब्जियों की फसलें नष्ट हो गई हैं। किसान नवीन कुमार की सब्जियां सड़ गईं, जबकि मुलखराज, अशोक कुमार, विजय कुमार सहित कई किसानों की मक्की सूख चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी निकासी की व्यवस्था न होने से उनकी सालभर की मेहनत बर्बाद हो गई है। दुर्गंध के कारण आंगनबाड़ी केंद्र और पंचायत भवन में बैठना कठिन हो गया है, दुकानदार भी परेशान हैं। पुराना पंचायत भवन और शौचालय चारों ओर से पानी में घिर गए हैं और गिरने का खतरा है। ग्रामीणों के अनुसार नई सड़क ऊंची बनाने से निकासी बंद हो गई है, क्योंकि पहले की पुली निजी भूमि में होने के कारण बंद कर दी गई। अब बारिश का सारा पानी खेतों में भर रहा है। कई शिकायतों के बावजूद समाधान नहीं हुआ। ब्लॉक समिति सदस्य राजपाल शर्मा ने इसे पंचायत की नाकामी बताया, वहीं पंचायत प्रधान नीलम कुमारी ने समस्या को गंभीर मानते हुए प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 17:52 IST
Una News: पंचायत बेहड़ जसवां में खेतों में पानी भरने से हालात गंभीर #SituationIsSeriousDueToWaterFillingInTheFieldsInPanchayatBehadJaswan #SubahSamachar