Bihar: सीवान में सीएम नीतीश कुमार आगमन के बीच धमाका, पटाखा ब्लास्ट से युवक की मौत, मची अफरातफरी
सीवान जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के दौरान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बड़रम गांव में अचानक हुए बम विस्फोट से हड़कंप मच गया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। यह धमाकामुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से 7 किलोमीटर दूरी पर हुआ है। यह खबर भी पढ़ें-Bihar Police : पटना में पुलिस मुठभेड़, निशाने पर आया लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य; तीन दर्जन मामले हैं दर्ज प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह विस्फोट पटाखा ब्लास्ट के कारण हुआ बताया जा रहा है। घटना के समय तेज धमाके की आवाज से आसपास के लोग दहशत में आ गए और घटनास्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। विस्फोट इतना जोरदार था कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 12:33 IST
Bihar: सीवान में सीएम नीतीश कुमार आगमन के बीच धमाका, पटाखा ब्लास्ट से युवक की मौत, मची अफरातफरी #CityStates #Saran #Bihar #BiharNews #SubahSamachar
