Una News: एसएमसी अध्यापकों ने उठाई नियमितीकरण की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी टाहलीवाल (ऊना)। एसएमसी अध्यापक यूनियन ने एक बार फिर नियमितीकरण की मांग उठाई है। यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल घालवाल विश्राम गृह में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से वीरवार को मिला। एसएमसी अध्यापक यूनियन ने मुकेश अग्निहोत्री को शॉल एवं टोपी सहित तलवार भेंट कर सम्मानित किया। यूनियन ने उप मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करवाया और जल्द नियमित करने की मांग उठाई। यूनियन के प्रधान नवदीप ने बताया कि सभी 2555 एसएमसी अध्यापक आरएंडपी नियमानुसार आरटीई के लिए जरूरी सभी शैक्षणिक योग्यताएं टेट आदि पूरा करते हैं। सभी एसएमसी अध्यापकों की नियुक्तियां शिक्षा उप निदेशकों की अनुमति पर उपमंडल अधिकारियों की अध्यक्षता में नियुक्त कमेटी ने की है। अधिकतर एसएमसी शिक्षक दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इन अध्यापकों के पदों को समाचार पत्रों में विज्ञप्ति कर भरा गया है। ये अध्यापक पिछले 10 वर्षों से बिना किसी अवकाश के लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी 2555 एसएमसी अध्यापकों की पॉलिसी और भर्ती को सही ठहराया है। इसलिए 2555 एसएमसी अध्यापकों को पीटीए, पैट, पैरा और पंजाबी उर्दू अध्यापकों की तर्ज पर नियमित किया जाए। उपमुख्यमंत्री ने अध्यापकों की समस्याओं को ध्यान से सुना और नियमित करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर यूनियन के राज्य मीडिया प्रभारी अनवर खान, जिला ऊना एसएमसी यूनियन के प्रधान नवदीप कुमार, उपप्रधान रेणु कंवर, महासचिव पंकज कुमार, समन्वयक सलाहकार सतीश कुमार, मीडिया प्रभारी दिनेश, सह-सचिव पूनम, कोषाध्यक्ष प्रवेश कुमारी, सलाहकार मोनिका, संजीव कुमार, सुरिंदर, जसवीर कौर, सीमा, अंजना कुमारी, शमा, ज्योति, कंचन, बिंदु कुमारी, सीमा, शिवानी समेत अन्य अध्यापक मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 21:42 IST
Una News: एसएमसी अध्यापकों ने उठाई नियमितीकरण की मांग #SmcTeacher #SubahSamachar