Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज को मिले 25 और वेंटिलेटर, मरीजों को मिलेंगी और बेहतर सुविधाएं

आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज को 25 और वेंटिलेटर मिल गए हैं। इससे मरीजों को और बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी। वेंटिलेटर एनेस्थीसिया विभाग के आईसीयू, मेडिसिन विभाग के आईसीयू और इमरजेंसी में लगाए जा रहे हैं। इमरजेंसी में पहुंचने वाले मरीजों के परिजन कई बार शिकायत दर्ज कराते हैं कि उन्हें समय से वेंटिलेटर नहीं मिल पाया। देर तक इंतजार करना पड़ा। ऐसे में वेंटिलेटर की संख्या बढ़ने से राहत मिलेगी। इस समय मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों में 185 वेंटीलेटर हैं, जो कि काम कर रहे हैं। 25 और मिलने के बाद संख्या 210 हो गई है। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता का कहना है कि नए वेंटिलेटर शासन स्तर से मांगे गए हैं। उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाइज कॉर्पोरेशन लिमिटेड को वेंटिलेटर सीएसआर के तहत प्राप्त हुए थे। एनेस्थीसिया, मेडिसिन विभाग के आईसीयू के साथ इमरजेंसी में इंस्टाल कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज में नौ वेंटिलेटर खराब हो गए थे, उसमें से भी दो को ठीक करा लिया गया है। इस समय मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर की संख्या पर्याप्त हो गई है। गंभीर मरीजों को और बेहतर सुविधा दी जा सकेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 18:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज को मिले 25 और वेंटिलेटर, मरीजों को मिलेंगी और बेहतर सुविधाएं #CityStates #Agra #SnMedicalCollege #Ventilators #SubahSamachar