Deoria News: आल इंडिया यूनिवर्सिटी फुटबॉल के कैंप में सोनाक्षी का चयन, जिले में खुशी की लहर

राज्य व नेशनल प्रतियोगिताओं के अलावा फुटबॉल के विभिन्न लीग में खेल रही जिले की बेटी सोनाक्षी इस खेल में अपनी नई पहचान बनाने को बेताब है। यूपी टीम से पांच बार नेशनल खेल चुकी यह गोलकीपर खिलाड़ी पुन: आल इंडिया यूनिवर्सिटी के प्रशिक्षण कैंप के लिए चुनी गई है। 12 से 17 जनवरी तक ग्वालियर के एलएनआईपी यूनिवर्सिटी में यह प्रतियोगिता प्रस्तावित है। पथरदेवा के मझौवा निवासी विजय सिंह की छह संतानों में चार बेटों व दो बेटियों में सोनाक्षी सबसे छोटी है। वह स्कूली फुटबॉल टीम महाराणा प्रताप से खेलती रही और बेहतर प्रदर्शन के दम पर मैच जिताने में भी योगदान किया। इसका इनाम उसे पहले यूपी की अंडर-16 फुटबॉल टीम में चयन के रूप में मिला और वह मणिपुर में खेलने भी गई। फिर उसका चयन यूपी की अंडर-19 महिला टीम में हुआ और वह टीम से नेशनल खेलने गोवा खेलने गई। यहां उसने बेहतरीन खिलाड़ी का पुरस्कार प्राप्त किया था। इसके बाद सीनियर स्कूल फुटबॉल में भी दो बार नेशनल खेलने के बाद उसका चयन यूपी की सीनियर नेशनल टीम में हुआ और वह पांच बार नेशनल फुटबॉल के अलावा दिल्ली लीग में भी कई बार खेल चुकी है। खेलो इंडिया में बेहतरीन खिलाड़ी का खिताब जीतने पर सिल्वर मेडल गर्ल बनी थी। खेल की बदौलत ही वह कर्नाटक और बंगलुरु में भी लीग खेल चुकी है। अभी वह गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर से बीपीएड प्रथम वर्ष की छात्रा है और यहीं की टीम से खेल रही है। पिछले साल आल इंडिया यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता में पदक जीतकर उसने वहां जिले का नाम रोशन किया था। अच्छे प्रदर्शन की बदौलत देश के लिए खेलने का सपना सोनाक्षी ने रविवार को बताया कि कभी घर की पाबंदियों से बाहर निकलना मुश्किल था। परिवार ने सपोर्ट किया तो वह आज वह यहां तक पहुंची है। उसका सपना देश के लिए खेलना है। उसके शुरुआती प्रशिक्षक रहे जयकुमार राव कहते हैं कि सोनाक्षी बेहतरीन खिलाड़ी है। खेल की सभी बारीकियों को बखूबी जानती है और उसे मैदान पर दिखाती भी है। आने वाले समय में वह देश की बेहतरीन खिलाड़ी बनेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Deoria News: आल इंडिया यूनिवर्सिटी फुटबॉल के कैंप में सोनाक्षी का चयन, जिले में खुशी की लहर #CityStates #Deoria #SonaliSelected #IndiaUniversity #FootballCamp #UniversityFootballCamp #आलइंडियायूनिवर्सिटीफुटबॉल #देवरियाताजासमाचार #देवरियासमाचार #LatestDeoriaNews #SubahSamachar