Deoria News: सपा ने अतिक्रमण हटाओ अभियान पर उठाए सवाल
देवरिया। सपा के बास देवरिया स्थित जिला कार्यालय पर शुक्रवार को आयोजित बैठक में प्रदेश के हालात पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष व्यास यादव ने कहा कि पूरा देश व प्रदेश भय, भुख व भ्रष्टाचार की आग में झुलस रहा है। आए दिन भाजपा देश के महापुरुषों को अपमानित कर समाज में जातीय उन्माद फैलाने का कार्य कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्देश है कि पीडीए चौपाल को और तीव्रता से चलाने की आवश्यकता है। जनपद में जिस प्रकार अतिक्रमण मुक्ति का कार्यक्रम सरकार बना रही है इससे समूचे जिले का वातावरण प्रभावित होगा व सौहार्द बिगडने का खतरा बना हुआ है। नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव, प्रदेश सचिव रामाशीष माथुर व ग्राम प्रधान सहबाजपुर जीतने पर जिला उपाध्यक्ष मुन्ना यादव का माला पहनाकर व अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 08, 2025, 02:11 IST
Deoria News: सपा ने अतिक्रमण हटाओ अभियान पर उठाए सवाल #DeoriaNews #SubahSamachar