वोटों की लूट को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी सपा : सांसद

अमानीगंज। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के पांच नंबर चौराहे पर समाजवादी पार्टी ने कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस दौरान सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर के उपचुनाव में धांधली और वोटों के लूट के पर्याप्त सबूत हैं। इसके आधार पर मुकदमा दायर कर चुनाव को अवैध घोषित कराएंगे। जो अधिकारी व कर्मचारी वोटों की डकैती में शामिल रहे, उनके विरुद्ध मुकदमा दायर कराएंगे।सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी चुनाव हारी नहीं है, बल्कि वोटों की डकैती कर चुनाव हराया गया है। डकैती करने में भाजपा के नेता, कार्यकर्ता के अलावा अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस के लोग शामिल थे। जिन कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया गया, उनके सम्मान में हमेशा खड़े रहेंगे। मिल्कीपुर में 90,000 वोटों की डकैती की गई है। 2027 में सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ़ अजीत प्रसाद को चुनाव लड़ाएंगे। जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि पार्टी के नेता व कार्यकर्ता सीना तानकर खड़े रहे और पार्टी को एक सम्मानजनक स्थिति में लाकर लगभग 85,000 वोट दिलाया। इसलिए सभी बहादुर कार्यकर्ता व नेता स्वागतयोग्य हैं। अजीत प्रसाद ही मिल्कीपुर की जनता के असली विधायक हैं। अजीत प्रसाद ने सभी कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में माखनलाल यादव, बलराम मौर्य, रामतेज यादव, महेश शर्मा, सुनील कोरी, आजाद सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 20:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वोटों की लूट को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी सपा : सांसद #SPWillApproachTheCourtOverTheTheftOfVotes:MP #SubahSamachar