एक क्लिक में वाराणसी की बड़ी खबरें : हुड़दंग किया तो सलाखों के पीछे बितेगा नया साल, BJP पार्षद समेत 5 पर केस

आगामी 31 दिसंबर की रात सड़कों और गंगा घाटों पर हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी। तेज रफ्तार वाहन के साथ फर्राटा भरने वालों की चेकिंग ब्रेथ एनालाइजर से की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाते मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर कोई उपद्रव न कर सके, इसकी निगरानी के लिए महिला और पुरुष पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में भी तैनात किए जाएंगे। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम से ही पुलिस सड़कों और प्रमुख चौराहों पर सक्रियता के साथ तैनात नजर आएगी। सभी एसीपी, थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज अपने इलाके में भ्रमणशील रहेंगे। डीसीपी और एडीसीपी अपने जोन के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी का मुआयना करेंगे। बगैर इजाजत कहीं भी सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन की इजाजत नहीं दी जाएगी। देर रात शराब पीकर सड़कों और गंगा घाटों पर जो कोई हुड़दंग करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ हर हाल में निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। बीएचयू कैंपस से चुराई थी पांच बाइक, दो पकड़े गए बीएचयू कैंपस और ट्रॉमा सेंटर परिसर से बाइक चुराने वाले दो लोगों को लंका थाने की पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों में एक की पहचान ससुवाही में रहने वाले और बिहार के भभुआ जिले के कर्महारी गांव के मूल निवासी विवेक कुमार चौबे के रूप में हुई है। दूसरा 16 वर्षीय किशोर वैष्णो नगर कॉलोनी, छित्तूपुर में रहता है और बिहार के रोहतास जिले का रहने वाला है। दोनों की निशानदेही पर चोरी की पांच बाइक और पांच मास्टर की बरामद हुई। लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र ने बताया कि दोनों बीएचयू कैंपस और ट्रॉमा सेंटर परिसर में खड़े दोपहिया वाहनों की रेकी करते थे। मौका देखकर मास्टर की से लॉक खोल कर दोपहिया वाहन चुरा ले जाते थे। चोरी के वाहनों को 10 से 20 हजार रुपये में बेच देते थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 09:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एक क्लिक में वाराणसी की बड़ी खबरें : हुड़दंग किया तो सलाखों के पीछे बितेगा नया साल, BJP पार्षद समेत 5 पर केस #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiPolice #TodayNews #UpNews #SubahSamachar