एक क्लिक में वाराणसी की खास खबरें : जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, महाकुंभ के लिए निगम ने गठित की QRT
जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को कमिश्नरेट की पुलिस अलर्ट पर रही। ज्ञानवापी स्थित सभी प्रमुख मस्जिदों में निगरानी और सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए थे। यूपी कॉलेज परिसर स्थित मस्जिद और मजार को भी लेकर पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरतती नजर आई। परीक्षाओं का हवाला देकर कॉलेज परिसर में किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया। छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों के आईकार्ड चेक करने के बाद ही उन्हें कॉलेज परिसर में प्रवेश करने दिया गया। अंडा खाने को लेकर हुआ विवाद, दुकान में तोड़फोड़ जंसा थाना क्षेत्र के चौखंडी बाजार में शुक्रवार को स्कार्पियो सवार मनबढ़ों ने अंडा खाने के विवाद में एक दुकान में तोड़फोड़ की। पुलिस पहुंची तो सभी भाग निकले थे। चौखंडी गांव निवासी बबलू पाल और उनके भाई छेदी पाल की बाजार में अंडा और चाय-पान की दुकान है। बबलू ने बताया कि बृहस्पतिवार देर शाम बरेमा गांव निवासी धवल सिंह अंडा खाने के लिए दुकान पर आया। अंडा जल्दी देने को लेकर वह विवाद करने लगा। हालांकि उस समय वह वहां से चला गया। शुक्रवार देर शाम स्कार्पियो सवार मनबढ़ों ने उसकी दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और धमकाते हुए भाग गए। इस संबंध में जंसा थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह ने बताया कि अतुल सिंह को गिरफ्तार कर स्कॉर्पियो सीज कर दी गई है। धवल सिंह और उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2024, 00:37 IST
एक क्लिक में वाराणसी की खास खबरें : जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, महाकुंभ के लिए निगम ने गठित की QRT #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiPolice #TodayNews #UpNews #SubahSamachar